मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राॅफ का कहना है कि उनकी और ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म का नाम फाइटर नहीं है। ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हो पाया है लेकिन पिछले कुछ दिनों में ऐसी खबरें आईं है कि इस फिल्म का नाम फाइटर होने जा रहा है। टाइगर श्राॅफ ने कहा,“ हमारी फिल्म का नाम फाइटर नहीं है और अभी तक इस फिल्म का कोई भी नाम तय नहीं हो पाया है। हम अनाम फिल्म के साथ अपनी फिल्म के बारे में बारे में बात नहीं कर सकते हैं। ये बहुत अजीब होगा कि हम उस फिल्म के बारे में चर्चा करते रहें जिसका कोई नाम ही नहीं है। हमारी कोशिश है कि हम जल्द ही इस फिल्म का नाम घोषित करें।” टाइगर हाल ही में फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 में नज़र आए थे। वह फिलहाल बागी 3 की शूटिंग कर रहे हैं।
This post has already been read 11240 times!