दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट राष्ट्रीय राजमा मार्ग पर चायपानी गांव के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी। मृतका की पहचान शिकारीपाड़ा प्रखंड के बेनागड़िया हाटपाड़ा की आंगनबाड़ी की सेविका अंजना जायसवाल (48) के रूप में हुई है। मंगलवार को सेविका अंजना जायसवाल स्कूटी से अपने पुत्र को लेकर कहीं जा रही थी। इस बीच चायपानी गांव के समीप तीखे मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने से उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसकी मौत हो गयी और उसका पुत्र घायल हो गया। सेविका इसी क्षेत्र में कार्यरत थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
This post has already been read 7714 times!