भांजे की आज है शादी, शामिल होने जा रहे मामा-मामी की बस दुर्घटना में मौत

  • मृतक प्रमोद गुप्ता और लवली गुप्ता छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के रहने वाले थेभांजे रितेश की आज है शादी, भंडरिया के मरदा गांव में जानेवाली थी बारात

रांची। गढ़वा जिले के अनराज नावाडीह घाटी के पास मंगलवार सुबह करीब 3 बजे अनियंत्रित होकर पॉपुलर बस पलट गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गये। मृतकों में भांजे रितेश की शादी में शामिल होने आ रहे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का दंपती भी शामिल है। मृतक प्रमोद गुप्ता (45) और लवली गुप्ता (40) अंबिकापुर के महामाया चौक इलाके के रहने वाले थे। दुर्घटना के बाद भांजे की शादी अब मंदिर से होगी। गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी ने बताया कि प्रमोद गुप्ता के भांजे रितेश कुमार केसरी की आज ही शादी है। उसी में शामिल होने के लिए वे पत्नी लवली, बेटे प्रदीप कुमार (20) और बेटी भूमि गुप्ता (16) के साथ गढ़वा आ रहे थे। सोमवार रात करीब 11 बजे वे अपने परिवार के साथ अंबिकापुर से मेदिनीनगर (पलामू) जाने वाली पॉपुलर बस से चले थे। बस सुबह 3.30 बजे गढ़वा पहुंचती है लेकिन इससे पहले ही करीब 3 बजे नेशनल हाइवे (एनएच) 343 पर नावाडीह गांव के पास अन्नराज घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें प्रमोद गुप्ता और उनकी पत्नी लवली की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके दोनों बच्चे घायल हो गये। बेटे प्रदीप के दोनों पैर टूट गये हैं। उसके सिर में भी चोट आयी है तथा बेटी भूमि को मामूली चोट आयी है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रमोद गुप्ता के बहनोई (जीजाजी) कन्हैया प्रसाद केसरी गढ़वा के अग्रवाल मुहल्ले में रहते हैं। उनका अपना व्यवसाय हैं। उनके बेटे रितेश की शादी वीरेंद्र केसरी की बेटी कुमारी राधिका के साथ तय हुई है। बारात आज शाम में ही भंडरिया के मरदा गांव के लिए निकलने वाली थी। घर में उत्सव का माहौल था, लेकिन दुर्घटना की सूचना मिलते ही मातम पसर गया। रितेश की मां व प्रमोद गुप्ता की बहन चंद्रावती देवी का स्थिति खराब है। रोते-रोते वे अचेत हो जा रही हैं। दूल्हा रितेश ने बताया कि अब बारात नहीं जायेगी। सादे समारोह में शादी मंदिर में होगी।

This post has already been read 6932 times!

Sharing this

Related posts