रांची। राजधानी रांची के चर्चित बीटेक छात्रा हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके कॉलेज के दोस्त राहुल राय को गिरफ्तार कर सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार गुड़िया की अदालत में पेश किया। सीबीआई कोर्ट ने राहुल राय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची के बूटी बस्ती में रहकर बीटेक की पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म के बाद चेहरे पर कपड़ा रख आग लगाकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को लेकर लोगों ने रांची बंद का भी आह्वान किया था। डीजीपी से लेकर वरीय अधिकारी तक घटनास्थल पर पहुंचकर हत्याकांड को सुलझाने का प्रयास किए थे लेकिन पुलिस को मामले में सफलता नहीं मिली थी।
मामले में एसआईटी का भी गठन किया गया था। इस मामले में 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई थी। पुलिस के असफल होने के बाद मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआईडी को सौंपी गई।
पुलिस और सीआईडी जांच में मामले का खुलासा नहीं होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए हत्याकांड की जिम्मेवारी सीबीआई को दे दी थी।राज्य सरकार की ओर से तीन बार लिखित पत्र देने के बाद भी सीबीआई ने मामले में जांच शुरू नहीं की थी। सीबीआई की ओर से बताया गया था कि इसकी वजह टेक्निकल फॉर्मेट में डाटा रिसीव नहीं होने के कारण इस मामले को सीबीआई ने नहीं लिया था। 28 मार्च, 2018 को इस मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। हिन्दुस्थान समाचार/विकास
Submitted By: Edited By: Dadhibal Yadav Published By: Dadhibal Yadav at Jun 22 2019 2:15PM
This post has already been read 8664 times!