औली में गुप्ता बंधुओं की शादियों में कटरीना, बादशाह ने बांधा समां

देहरादून। दक्षिण अफ्रीका के व्यवसायी भाइयों अजय और अतुल गुप्ता के बेटों के विवाह समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और रैपर बादशाह ने खूब रंग जमाया। एंटरटेनमेंट कंसल्टिंग फर्म और सर्विस प्रोवाइडर कैटलिस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के करीबी स्रोत से प्राप्त समारोह से जुड़ी तस्वीरों में कैटरीना को बैकग्राउंड डांसर्स के साथ परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में नीयन लाइम ग्रीन जैकेट और काली पैंट पहने बादशाह मंच पर दिखाई दे रहे हैं। ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘मरसी’ जैसे ट्रैक के लिए चर्चित रैपर बादशाह ने औली की यात्रा के बारे में एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी अपलोड की है। कैलाश खेर और सुरभि ज्योति जैसी हस्तियां भी समारोह का हिस्सा थीं। सूत्रों के मुताबिक, नोरा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी समारोह में परफॉर्म करेंगे।

This post has already been read 5644 times!

Sharing this

Related posts