मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर खुद को अंधविश्वासी मानती हैं। जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘रूहीआफ्जा’ में काम कर रही हैं। हार्दिक मेहता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी। वह रूही और अफसाना नाम के किरदार को निभाएंगी। जाह्नवी फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं लेकिन वह अपनी फिल्म के बारे में बात करने को लेकर थोड़ी सी अंधविश्वासी हैं। जाह्नवी ने कहा, “फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छे से हो रही है। आप मुझे अंधविश्वासी कहें या पुराने विचारों वाली कहें, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यदि मैं अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात करूंगी तो उसे बुरी नजर लग सकती है। इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी। फिल्म का हिस्सा बन कर और इसमें शामिल लोगों के साथ काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।”
This post has already been read 6316 times!