नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (एफएटीएफ) की ओर से दी गई समयसीमा के भीतर आतंक को धन मुहैया कराने पर पूरी तरह से रोक लगाए। हाल ही में एफएटीएफ ने पाकिस्तान को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ में बरकरार रखते हुए उससे इस साल सितंबर तक आतंक को होने वाली फंडिंग पर पूरी तरह रोक लगाने को कहा है। पाकिस्तान अगर एफएटीएफ की तय सीमा के अंदर ऐसा करने में नाकाम रहता है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एफएटीएफ ने जनवरी और मई 2019 में कार्ययोजनाओं को पूरा करने में अपनी विफलता के लिए आईसीआरजी निगरानी के लिए पाकिस्तान को अपने अनुपालन दस्तावेज(यानी ग्रे सूची) पर जारी रखने का फैसला किया है।
भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान एफएटीएफ कार्य योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए शेष समय सीमा के भीतर यानी सितंबर,2019 तक पूरी तरह से अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार कदम उठाएगा। अपने नियंत्रण में किसी क्षेत्र में चल रही आतंकवादी गतिविधियों और आतंक को धन मुहैया कराने संबंधित वैश्विक चिंताओं को दूर करने के लिए विश्वसनीय, अपरिवर्तनीय, अपरिवर्तनीय और स्थायी उपाय करेगा।
This post has already been read 9184 times!