पुणे में 22 पाकिस्तानी हिंदुओं को दी गयी भारतीय नागरिकता

पुणे। केन्द्र सरकार ने दक्षिण एशिया से निर्वासित हुए 22 हिंदुओं को नागरिकता प्रदान करने का अधिकार यहाँ के जिलाधिकारी को प्रदान किया । इसके तहत पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने सारी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पुणे तथा पिंपरी चिंचवड इलाके में रहने वाले 22 हिंदू पाकिस्तानियों को मंगलवार को भारतीय नागरिकता प्रदान कर दी । भारतीय नागरिकता मिलने के बाद इन सभी नागरिकों ने संतोष जताया है | साथ ही पाकिस्तानी होने का कलंक उनके माथे से मिट गया है यह कहकर उनलोगों ने खुशी भी जतायी है । 
देश के बंटवारे के बाद पाक से आकर सिंधी समाज के बहुत सारे लोग शरणार्थी के तौर पर भारत में रहने लगे थे । लेकिन उन्हें अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई थी। महाराष्ट्र के पुणे तथा पिंपरी चिंचवड में बड़ी तादाद में निर्वासित हिंदू समाज के लोग वर्षों से रहते हैं । इनमें से कई लोगों के पास भारतीय नागरिकता नहीं थी मगर वे यहाँ रह रहे थे और यहाँ की नागरिकता लेने के लिए सदैव प्रयास भी कर रहे थे । केन्द्र सरकार के नए आदेश के तहत प्राप्त अधिकारों के चलते पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने मंगलवार को पुणे में रहने वाले पाक से आये 22 हिंदुओं को भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र प्रदान किया। 
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अकेले पुणे शहर में जनवरी से जून 2019 के दरम्यान 60 से अधिक हिंदु भाइयों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। इससे पहले 7 मार्च 2019 को पुणे में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत में शरणार्थी के तौर पर रहने वाले 45 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई थी। इसी कड़ी में मंगलवार 18 जून को 22 हिंदुओं को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई ।

This post has already been read 9645 times!

Sharing this

Related posts