दिल्ली में 6 जुलाई से BJP चलाएगी सदस्यता अभियान, नेताओं को मिला टारगेट

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 6 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ना है. ये फैसला दिल्ली विधानसभा के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है, जिसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में बैठक हुई.

बीजेपी के सदस्यता अभियान के कन्वेनर शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बैठक बुलाई थी, जिसमें दिल्ली बीजेपी की ओर से सदस्यता अभियान का इंचार्ज दिल्ली बीजेपी के महामंत्री कुलजीत चहल और सह प्रभारी हर्ष मल्होत्रा को बनाया गया,जो आज इस बैठक में शामिल हुए.

इसके लिए पार्टी नेताओं को कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ना है. वैसे तो बीजेपी के दिल्ली में 14 लाख कार्यकर्ता हैं, लेकिन अब इसमें और नया टारगेट दिया गया है. नए टारगेट के अनुसार 14 लाख कार्यकर्ताओं की फौज में 20 फीसदी और लोगों को जोड़ना है. वैसे तो इस सदस्यता अभियान को 35 दिनों में यानी 6 जुलाई से 11 अगस्त तक पूरा करना है, लेकिन पार्टी नेताओं को पार्टी हाईकमान ने साफ कर दिया है कि कैसे भी इस टारगेट को पूरा करना है नहीं तो तारीख बढ़ती जाएगी.

दिल्ली बीजेपी के सदस्यता अभियान के सह प्रभारी हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इस लक्ष्य को कैसे भी हो पूरा करना है. साथ ही ये भी हिदायत दी गई है कि मिस्ड कॉल से सदस्यता जोड़ने के अलावा, मिस्ड कॉल देने वाले लोगों का फॉर्म भरवाया जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली को लेकर बीजेपी काफी गंभीर है, क्योंकि बीजेपी दिल्ली की सत्ता से करीब 22 साल से बाहर है. इस सदस्यता अभियान की शुरुआत 6 जुलाई से इस वजह से की जा रही है, क्योंकि 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन है.

This post has already been read 7875 times!

Sharing this

Related posts