मेदिनीनगर। पांकी विधानसभा के भाजपा संयोजक प्रेम कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर गुरुवार को एक बैठक हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडे भी रहे मौजूद थे। बैठक में कोर कमेटी के संयोजक प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ता आभार यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए बधाई देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता समाज के सभी वर्गों से झारखंड में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की अपील भी करेंगे। इस मौके पर नरेंद्र पांडे ने कहा कि प्रत्येक बूथ कमेटी में और लोगोंं को शामिल कर बूथ कमेटी का विस्तार कर पुनः गठित किया जाएगा। इसके लिए प्रखंडों में 15 एवं 16 जून को बैठक होगी। बैठक में जिला महामंत्री विजयानंद पाठक, अमित तिवारी, साधु माझी, राज गोविंद सिंह चतुरगुण सहित कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
This post has already been read 7537 times!