जुलाई तक बिजली नहीं सुधरी तो सबको सुधार देंगे : रघुवर दास।

रघुवर दास: राज्य में बिजली की लचर आपूर्ति से खासे नाराज हैं। उनका गुस्सा मंगलवार को बिजली को लेकर आयोजित बैठक में भी दिखा। राजधानी रांची की बिजली आपूर्ति को लेकर उन्होंने जीएम व अन्य पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। स्पष्ट कहा कि जुलाई तक बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो सबको सुधार देंगे। सीएम के तेवर देख पदाधिकारियों के होश उड़े हुए थे।

सीएम ने अन्य एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों को भी चेतावनी दी कि शिकायत बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब राज्य में पर्याप्त मात्र में बिजली उपलब्ध है, ट्रांसमिशन लाइन है तो भी बिजली की आपूर्ति में कोताही क्यों हो रही है? अल्टीमेटम दिया कि टाइमलाइन के भीतर सारे काम नहीं हुए तो पदाधिकारी इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हर हाल सुनिश्चित करें। इसके लिए सरकार हर व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। अधिकारी इसे गंभीरता से लें वरना सीधी कार्रवाई होगी। जिन जिलों में दो-तीन माह में बिजली नहीं सुधरेगी, वहां के अधिकारियों को हटाया जाएगा।

रांची में भी जो परेशानी है, उसे जल्द से जल्द ठीक करें। सरकार किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी। गांव की हमारी जनता जो 70 साल से बिजली की बाट जोह रही थी, उन तक बिजली पहुंचा दी गई है। अब उन्हें अच्छी गुणवत्ता और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए आधारभूत संरचना तैयार हो रही है। सभी महाप्रबंधक इसमें स्वयं ध्यान देकर काम पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री ने बिजली का काम कर रही एजेंसियों के प्रतिनिधियों को भी कहा कि वे तय समय सीमा के भीतर काम पूरा कराएं।

This post has already been read 11395 times!

Sharing this

Related posts