आईसीएसई 12वीं की कॉमर्स टॉपर शैवी गोयल को राष्ट्रपति का बुलावा

झरिया (धनबाद) : आईसीएसई 12वीं कॉमर्स के रिजल्ट में देश में दूसरा व सूबे में पहला स्थान लाने वाली कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की छात्रा शैवी गोयल को राष्ट्रपति भवन से बुलावा आया है. शैवी अपने माता-पिता के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होने वाले स्वागत सह भोज कार्यक्रम में शामिल होने जायेंगी. झरिया की बेटी शैवी गोयल राष्ट्रपति के उप सैन्य सचिव अनुज गुप्ता ने शैवी गोयल को कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आमंत्रण पत्र भेजा है.

झरिया गुजराती स्कूल के समीप रहने वाले कोयला व्यवसायी संदीप गोयल व माता चंद्रेश गोयल राष्ट्रपति भवन के आमंत्रण पत्र को लेकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. वहीं शैवी की माता ने कहा कि शिक्षा के बल पर आज उनकी बेटी ने पूरे देश में राज्य व समाज का नाम रौशन किया है. वह आगे खूब तरक्की करे हमलोगों के तरफ से कोई रुकावट नहीं है.

शैवी की बहन अपराजिता गोयल का कहना है कि वह शुरू से ही टॉपर रही है और इस बार भी यही उम्मीद थी कि रिजल्ट अच्छा ही होगा. लेकिन इसने और अच्छा रिजल्ट लाकर पूरे समाज का नाम रौशन किया है. हम सब काफी खुश हैं.

वहीं शैवी ने अपना सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु को देते हुए कहा कि आज मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरे माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है. मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

This post has already been read 6638 times!

Sharing this

Related posts