नक्सलियों ने गोदाम में लगाई आग, करोड़ों का तेंदूपत्ता खाक

मैनपुर । नक्सलियों ने मैनपुर-नवामुड़ा तेंदूपत्ता गोदाम पर मंगलवार की देर रात हमला बोलकर उसमें आग लगा दी। इससे पहले माओवादियों ने गोदाम के चौकीदार को बंधक बना लिया था। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड गरियाबंद और राजिम की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तक करोड़ों का तेंदूपत्ता खाक हो चुका था।

पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने भी मौके का दौरा किया है। घटनाक्रम के अनुसार नक्सलियों ने जिस फड़ में आग लगाई, वहां तेंदूपत्ता के तीन गोदाम हैं। उनमें से एक गोदाम को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। आगजनी में 15000 मानक बोरा तेंदुपत्ता जलकर खाक हो गया, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। मैनपुर से घटनास्थल करीब एक किलोमीटर दूर है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। खुद एसपी एमआर अहिरे भी मौके पर मौजूद थे। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों ने भी आग बुझाने में मदद की, लेकिन इसके बावजूद करोड़ों के नुकसान से नहीं बचाया जा सका।

This post has already been read 6607 times!

Sharing this

Related posts