चतरा । चतरा जिले के नगवा मोहल्ले में एक पेड़ से एक युवक का लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार की अल सुबह का वाकया है। नगवा मोहल्ले में आम के एक पेड़ से एक युवक का शव लटका देखकर लोग हैरान रह गए। घटना की सूचना थाना सदर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम दीपक कुमार है। वह उसी मोहल्ले में रहता था। परिजनों का कहना है कि दीपक ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है।पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
This post has already been read 8609 times!