टिंकल हत्याकांड: एडीजी ने एसपी देहात के नेतृत्व में गठित की एसआईटी

अलीगढ़। अलीगढ़ में एक पिता जब कर्ज नहीं चुका सका तो देनदारों ने उसकी ढाई साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसकी आंखें निकाल दी गईं। ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस चर्चित टिंकल हत्याकांड में सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बाद में प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा परिजनों के साथ जताई गयी सहानुभूति ने सियासी तूफ़ान ला दिया है। पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है। इसमें सीओ खैर पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में 4 विवेचक जांच करके 15 से 20 दिन में रिपोर्ट देंगे। विवेचकों में इन्स्पेक्टर टप्पल, इंस्पेक्टर महिला थाना सहित 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं। डीजी ला एंड आर्डर ने बताया कि इस मामले को पुलिस विभाग काफी गंभीरता से ले रहा है। दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। बच्ची की हत्या में शामिल दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, जिससे जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाई जा सके। इस मामले में पाक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को ही इंस्पेक्टर केपी सिंह चहल सहित पांच पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। मासूम टिंकल 30 मई को लापता हो गयी थी। 31 मई को गुमशुदगी दर्ज करने के बाद भी पुलिस इस मामले में सक्रिय नहीं हुई और दो जून को सुबह उसका शव जाहिद के घर के पास मिला था। बच्ची का शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह मामला काफी उछलता रहा। आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसे अमानवीय घटना बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा ‘यूपी के अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की भयानक हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। कोई भी इंसान इतनी बर्बरता के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? इस मामले को लेकर यूपी पुलिस को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।’ प्रियंका गांधी ने लिखा ‘अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’ इसके बाद पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है।

This post has already been read 6378 times!

Sharing this

Related posts