रामगढ़: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल नगर अध्यक्ष (भाजयुमो) सह सांसद प्रतिनिधि – स्वास्थ्य विभाग नीरज प्रताप सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ उपायुक्त से स्वास्थ्य विभाग संबंधित बैठक कर लिखित ज्ञापन सौंपा एवं सदर अस्पताल मैं महिला चिकित्सकों द्वारा बरती गई लापरवाही एवं अनियमितताओं के बारे में विशेष जानकारी देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की. बैठक में मुख्य रूप से कुछ ही दिन पहले घटी घटना मृत काजल देवी को प्रमुखता देते हुए सांसद प्रतिनिधि द्वारा महिला एवं पुरुष चिकित्सकों को कड़ी नसीहत देने का आग्रह किया. उपायुक्त महोदया द्वारा भाजपा प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वस्त करते हुए कहा गया कि अगर सिविल सर्जन के द्वारा गठित जांच दल के रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होने पर जांच को उपायुक्त अपने स्तर से दोबारा जांच शुरू करेंगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए उपायुक्त महोदय भी अग्रसर है. नीरज सिंह ने उपायुक्त इस बात से भी अवगत कराया की लापरवाही का आलम यह है बीती रात फिर से महिला चिकित्सक पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी और डॉक्टर सविता वर्मा फिर से अपनी ड्यूटी से नदारद दिखे. नीरज प्रताप सिंह ने कहा की स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारी को समझने को तैयार ही नहीं दिख रहा है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि वह अपने स्तर से इन सब बातों पर ध्यान देंगे और जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री राजा खान, युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपक तिवारी एवं टिकेश्वर कुशवाहा जी उपस्थित थे.
This post has already been read 7818 times!