रामगढ़। जिले के छत्तर मांडू स्थित सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान काजल देवी (19) की मौत हो गई है। घटना सोमवार देर रात की है। मृतक के परिजनों ने रात्रि महिला चिकित्सक पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि डॉ. तूलिका रानी अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए काजल देवी को रात में दो बजे रांची रिम्स रेफर किया । जब परिजन काजल को लेकर रिम्स पहुंचे तो रिम्स के प्रबंधक ने काजल देवी को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि काजल की मौत काफी समय पहले हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी शिकायत डीसी से की। डीसी ने इसे गंभीरता को लेते हुए कहा कि जांच में अगर डॉक्टर की लापरवाही पायी जायेगी तो उन्हें जल्द ही बर्खास्त कर दिया जाएगा।
This post has already been read 9653 times!