नई दिल्ली। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया से लोकसभा सांसद वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही किसानों और गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जा रहे हैं। मस्त ने शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के पहले ही फैसले में ‘किसान सम्मान निधि योजना’ का दायरा बढ़ाया गया है। इसके तहत अब हर किसान ‘सम्मान निधि’ का अधिकारी होगा। मस्त ने कहा कि नई योजना से इसमें दो करोड़ किसानों की वृद्धि होगी, जिससे कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 14.5 करोड़ हो जाएगी। पहली किश्त 3.11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पहुंच चुकी है और दूसरी किश्त 2.66 करोड़ किसानों को मिल चुकी है। मस्त ने कहा कि मंत्रिमंडल ने अपने दूसरे फैसले में किसानों के लिए प्रतिमाह तीन हजार रुपये की पेंशन योजना की घोषणा की है। आजादी के बाद यह पहला मौका है जह कोई सरकार किसानों, गरीबों के लिए इतने बड़े फैसले ले रही है। भाजपा सांसद ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में घोषित छोटे दुकानदार और व्यापरियों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत 60 साल की उम्र पार करने के बाद इन छोटे दुकानदार और व्यापरियों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा।
This post has already been read 10232 times!