रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची-जमशेदपुर-महुलिया पथ का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री दास ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि रांची-जमशेदपुर-महुलिया पथ का मामला जो काफी उलझा हुआ था, उसे नये तरीके से लोगों की सहूलियत के लिए चार भागों में बांटकर फिर से निर्माण का फैसला लिया गया है। सभी संवेदक तेजी से काम शुरू कर दें। कहीं स्थानीय स्तर पर परेशानी आती है तो अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। अधिकारी भी इसे प्राथमिकता देते हुए निपटायें।
2019 में राज्य में 203 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का लक्ष्य है
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के चेयरमैन एनएन सिन्हा ने बताया कि तय समय सीमा के भीतर ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। अगले चार-पांच माह में लोगों को बदलाव दिखने लगेगा। उन्होंने बताया कि इस साल राज्य में 203 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का लक्ष्य है। कुछ स्थानीय स्तर पर समस्याएं हैं, इसके लिए उपायुक्त स्तर पर इसका निपटारा कराया जाना है। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तत्काल एनएच से संबंधित काम में तेजी लाने का निर्देश देने को कहा।
This post has already been read 11251 times!