मेदिनीनगर। पलामू जिलेे केे मेदिनीनगर शहर में कपड़ा कारोबारी विनोद कुमार अग्रवाल से लूट मामले में गुरुवार को पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया ।शहर में 27 मई को कोयल नदी किनारे कपड़ा कारोबारी विनोद कुमार अग्रवाल से 3 लाख 90 हज़ार चाकू व डंडा का भय दिखा कर लूट लिया था। लूट की इस घटना को एसपी ने चुनौती के रूप मेंं लिया था। । तीन दिन के अंदर गुरुवार को इस लूट में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पलामू एसपी इंद्रजीत महथा के निर्देश पर उक्त लूट कांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। एसपी स्वयं मोनिटरिंग कर रहे थे।
कई जगहों पर छापेमारी की गई। आखिरकार लूटकांड में शामिल 5 युवकों को धर दबोच लिया गया। सभी की गिरफ्तारी होने के बाद एसपी ने प्रेस वार्ता में विस्तार से जानकारी दी । गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कम उम्र के हैं। जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें रवि कुमार (25), मनोज कुमार (26), मो. रज़ी आलम खां (26), जितेश कुमार चन्द्रवंशी (18) व राहुल कुमार (18) के नाम शामिल हैं। सभी ने लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकारी है। कपड़ा व्यवसायी से लूट में दुकान में कार्यरत कर्मचारी की मिलीभगत से हुई थी।
This post has already been read 9617 times!