नगर निगम ने सार्वजनिक स्थान पर डाला कूड़ा तो एनजीटी ने लगाया 25 लाख जुर्माना

गाजियाबाद । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने इंदिरापुरम शक्ति खंड में सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालना नगर निगम को भारी पड़ गया। एनजीटी ने नगर निगम पर पच्चीस लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही एनजीटी ने कहा है कि नगर निगम ने अपने दायित्वों का निर्वहन न करके बिना निस्तारण के ही सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डाल रहा था।

  एनजीटी में याचिका दाखिल करने वाले सारिका त्यागी एवं संजीव भटनागर ने गुरुवार को बताया कि शक्ति खंड में सार्वजनिक स्थल पर ही नगर निगम लगातार कूड़ा डाल रहा रहा था। इसकी वजह से यहां के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। याचिका में कहा गया कि कूड़े का निस्तारण किए बिना ही लगातार एक ही स्थान पर कूड़े का ढेर जमा हो रहा है।

इस वजह से अनेक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ था। इस मामले में सुनवाई के बाद एनजीटी ने अपना फैसला सुनाया। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि नगर निगम अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सका। इसलिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संतुष्टि के लिए नगर निगम 25 लाख रुपये पीसीबी में जमा कराए और दो माह में व्यवस्था को दुरुस्त कर रिपोर्ट प्रेषित करें अन्यथा 25 लाख रुपये की राशि जब्त कर ली जाएगी।

This post has already been read 7193 times!

Sharing this

Related posts