रांची । रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार को आग लग गयी। जिसमें करीब 50 लाख का सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही सबकुछ जलकर राख हो चुका था। रेस्टोरेंट के संचालक संतु कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है।
This post has already been read 9657 times!