हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें कमलनाथ

अनूपपुर । लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस की पराजय का झटका कुछ ऐसा लगा है कि संगठन के अन्‍दर मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के इस्‍तीफे की मांग उठने लगी है। आईटीसेल शहडोल संभाग के प्रमुख शिवम खेमका सोशल मीडिया के माध्‍याम से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के साथ छत्‍तीसगढ़ एवं राजस्‍थान मुख्‍यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग की है। 

आईटीसेल शहडोल संभाग के प्रमुख शिवम खेमका ने शनिवार को सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से मांग की है। मप्र. मे 29 में से 28 सीटें गंवाने के बाद अब आईटी सेल प्रमुख ने कहा है कि जब राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है, तो कमलनाथ, अशोक गहलोत व भूपेश बघेल को भी जिम्मेदारी लेना चाहिए अर्थात् उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिये। खेमका के इस मांग पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी है। 

ज्ञात हो कि आईटीसेल शहडोल संभाग के प्रमुख चुनाव के दौरान भाजपा पर अशोभनीय तथा कुसंस्कारित पोस्‍ट शेयर करने के लिये बदनाम रहे हैं। तमाम आपत्तियों के बावजूद कांग्रेस के बड़े नेता इसलिये चुप रहे कि उनके दल का पदाधिकारी भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है, उन पर नहीं।

This post has already been read 6739 times!

Sharing this

Related posts