मुश्किल में कन्हैया, फिर दर्ज हुआ एक मुकदमा

बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हाथों करारी हार होने के बाद भी कन्हैया कुमार की मुश्किलें कम होने के बदले बढ़ती ही जा रही है। जेएनयू मामले में देशद्रोह समेत आधे दर्जन से अधिक मामलों के बाद अब कन्हैया कुमार पर भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों पर पथराव करने का मामला दर्ज किया गया है।

 भाजपा कार्यकर्ता बेलो कुमार द्वारा बेगूसराय नगर थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के बेगूसराय प्रत्याशी कन्हैया कुमार, कन्हैया के भाई प्रिंस कुमार, सनोज, मो रुस्तम एवं अन्य अज्ञात समेत 15 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। 
उल्लेखनीय है कि 23 मई की दोपहर मतगणना में गिरिराज सिंह के काफी मतों से आगे बढ़ने के बाद बेगूसराय में जश्न का दौर शुरू हो गया था। कुछ उत्साही युवक रंग-गुलाल के साथ पटाखे भी चला रहे थे। इस दौरान विष्णु चौक से पटेल चौक जाने वाले रास्ते में सीपीआई ऑफिस के आसपास कुछ युवकों ने पटाखे चलाये।

इसका सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। बात काफी बढ़ गई तथा दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद फिर दोबारा रास्ते से गुजर रहे लोगों पर सीपीआई ऑफिस एवं आसपास के मोहल्ले वासियों द्वारा ईंट-पत्थर चलाया गया। इसमें कई लोग गंभीर रूप से चोटिल भी हुए।   भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे लोग शांतिपूर्वक खुशी का इजहार कर रहे थे।

इसी बीच वामपंथियों ने बेवजह पथराव शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कन्हैया कुमार अपनी पूरी टीम के साथ उस समय सीपीआई ऑफिस में बैठे हुए थे तथा उन्हीं के कहने पर जानलेवा हमला किया गया। उधर, सीपीआई के प्रभारी जिला मंत्री अवधेश राय ने भी नगर थाना में आवेदन देकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर सीपीआई ऑफिस पर हमला करने तथा कन्हैया की कार को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। 

This post has already been read 7510 times!

Sharing this

Related posts