हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व से देश के साथ विश्व का कल्याण होगा: किसान

बुढ़मू। ठाकुर गांव निवासी मुकेश कुमार कुशवाहा एक आम किसान हैं। इन्होने कहा नरेंद्र मोदी के 5 सालों के कार्यकाल से मैं काफी प्रभावित हुआ हूँ । और  चुनाव के दरमियान ऐतिहासिक एवं दैव्य शक्ति व आस्था का स्थल  भवानी शंकर मंदिर ठाकुरगांव में 101 नारियल का चढ़ावा के लिए कहा था। इस पर शनिवार 25 मई को मुकेश कुमार कुशवाहा मंदिर परिसर में नारियल का चढ़ावा चढ़ाया और जानकारी देते हुए कहा की यह नारियल श्री नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री दोबारा बनने पर गछीत किया गया था । और मेरा मन्नत पूरा हो गया। भाजपा को पूर्ण बहुमत भी मील गया। इस लिए हम भवानी शंकर मंदिर के समूख 101 नारियल का चढ़ावा चढ़ा रहा हूँ । और लोगों को जानकारी देते हुए कहा मुझे पूरा विश्वास है ।की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम इंसान नहीं है। वह भगवान श्री कृष्ण का अवतार हैं ।जो इस कलयुग में अवतरित हुए हैं । विश्व कल्याण के लिए और विश्व का उद्धार करने के लिए एक सौ तीस करोड़ जनता को पूरे विश्व में सबसे विकसित बनाने के लिए भारत देश के प्रधानमंत्री हमारे साथ हैं। और हम उनके साथ। इनके साथ चल कर ही भारत देश  और पूरे विश्व का कल्याण हो सकता है। एक सौ तीस करोड़ जनता को पूर्ण रूप से विकास कर भारत देश को विश्व गुरू के स्थान पर खड़ा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये हैं। इस मौके पर डॉ मदन प्रसाद ,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती देवी ,लाल उत्पल नाथ शाहदेव, पशुपति नाथ शाहदेव, विजय कुशवाहा, अतुल कुमार ,प्रमोद साहू ,उपेंद्र गोप, दुर्गा कुशवाहा ,शिव प्रसाद साहू, जय कुमार कुशवाहा, परण महतो, कृष्ण कुमार ,पांडेय, शुभम मेहता, चंदन कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

This post has already been read 6546 times!

Sharing this

Related posts