रांची। रामगढ़ पुलिस ने पतरातू क्षेत्र के कुख्यात अमन श्रीवास्तव गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में सन्नी कुमार, साहिल कुमार और लालू कुमार शामिल हैंं। बदमाशों के पास से तीन देसी कट्टा, पांच गोलियां, एक बाइक, दो मोबाइल फोन और 4900 रुपये की नकदी बरामद हुई है। शनिवार को रामगढ़ के एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के तीन बदमाश लेवी वसूलने के उदेश्य से रेलवे साइडिंग बरकाकाना आये हुए हैं। पुलिस एक विशेष टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी टीम में रमेश मुर्मू, प्रकाश चंद्र मुर्मू, छोटका टुडू, उमाचरण महतो, दयानंद उपाध्याय आदि शामिल थे।
This post has already been read 7645 times!