सिलीगुड़ी। भारतीय टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट एकेडमी दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी में 3 से 9 जून को प्रशिक्षण कैंप लगाएगी। यह जानकारी बुधवार को यहां महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी सिलीगुड़ी के मैनेजर लोकोजीत दे ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि बंगाल में यह उसका दूसरा कैंप है। इससे पहले हावड़ा में इस तरह का कैंप लगाया जा चुका है। सिलीगुड़ी में 3 से 9 जून तक बीसीसीआई-एनसीए के फर्स्ट क्लास प्लेयर की देखरेख में 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को क्रिकेट कोचिंग का बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी से इंडियन टीम में खेल चुके रिद्धिमान साहा भी प्रशिक्षण ले चुके हैं।
This post has already been read 6361 times!