जुनेऊ। अलास्का में एक हफ्ते में दो बार तकन एयर के विमान क्रैश होने के कारण कंपनी ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। तकन एयरलाइन्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारे यात्री, उनके परिवार और इंटरनल स्टाफ हमारी प्राथमिकता है। इसी कारण हमने अस्थायी रूप से बिना नोटिस के अपनी सभी सेवाएं स्थगित कर दी हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर को मेटेलेका हार्बर में तैरने वाला एक विमान (फ्लोटप्लेन) क्रैश हो गया था। इसमें एक पायलट और एक यात्री की मौत हो गई थी। इससे पहले 13 मई को हवा में टकराने से तकन एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।
This post has already been read 6776 times!