Lok Sabha Chunav Opinion Poll Live Updates: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग छह बजे समाप्त हो गई है। महीनों चले सबसे बड़ी सियासी दंगल के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। रिपब्लिक टीवी- सी वोटर के सर्वे में बीजेपी 287, यूपीए को 128, महागठबंधन 40 और अन्य को 87 सीटें मिल रही है। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 59 सीट पर मतदान हो रहा है। वोटिंग खत्म होते ही चैनलों के एग्जिट पोल आएंगे जो एक अनुमानभर होंगे लेकिन जनता का अंतिम फैसला 23 मई को ही सामने आएगा क्योंकि इसी दिन मतगणना होनी है।
लोकसभा चुनाव 2014 में पूर्व बहुमत से सरकार बनाने वाली बीजेपी जहां दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में लगी है। वहीं 44 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। चुनावी परिणाम आने से पहले एक बार फिर से गैर एनडीए सरकार बनाने की कवायद तेज हुई है। इसको लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीम मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बने माहौल का बीजेपी ने पूरी तरह से फायदा उठाया था और सत्ता में आने में कामयाब रही थी।
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 6 राज्यों में विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ किया था। इस बार देखना होगा कि बीजेपी का पिछले लोकसभा चुनावों का करिश्मा कायम रह पाता है या नहीं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एंटी इन्कंबेंसी का फायदा मिला था और ऐसे कई राज्य थे, जहां बीजेपी की सरकार थी। मगर इन पांच सालों में परस्थितियां बदली हैं और सियासी समीकरण भी। कई राज्यों में बीजेपी का तख्ता पलट हुआ है। तो चलिए जानते हैं 2014 लोकसभा चुनाव में इन 6 राज्यों में कैसी थी पार्टियों की स्थिति और 2019 में एग्जिट पोल में क्या तस्वीर बनती दिख रही है।
2014 लोकसभा चुनाव के क्या रहे थे नतीजे:
2014 लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से बीजेपी सत्ता में आई थी। 2014 में कुल 543 सीटों के लिए हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 282 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया था। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 336 सीटें प्राप्त हुई थीं। वहीं यूपीए को 60 सीटें मिले थे। भाजपा ने 428 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 282 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं कांग्रेस ने 464 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उन्हें महज 44 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई थी।
This post has already been read 9223 times!