PUBG खेलने वाले से महिला को हुआ प्यार, पति से मांगा तलाक

अहमदाबाद। ऑनलाइन मोबाइल गेम पबजी (PUBG) से जुड़े एक के बाद एक विवादास्पद मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गुजरात का है। यहां एक बच्चे की मां को पबजी गेमिंग पार्टनर इतना पसंद आया कि उसने पति से तलाक की मांग की है। बताया जा रहा है कि गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली एक 19 साल की महिला ने वुमन हेल्पलाइन से तलाक के लिए सहायता मांगी है।

वुमन हेल्पलाइन अभयम 181 की एक अधिकारी ने बताया कि महिला अहमदाबाद के एक प्रतिष्ठित परिवार से है। महिला ने वुमन हेल्पलाइन पर बताया कि उसकी उम्र 19 साल की है। वह जब 18 साल की थी तब उसकी शादी एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर से हो गई थी। शादी के बाद उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। कुछ समय बाद महिला को पबजी खेलने की लत लग गई और वह घंटों यह गेम खेलती रहती। गेम खेलने के दौरान महिला एक युवक के संपर्क में आई, जो रोज पबजी खेलता है और उसकी रैंकिंग भी अच्छी है।
महिला हेल्पलाइन की काउंसलर सोनल सागठिया ने बताया कि महिला लड़के से रोज चैट करती है। इस बात को लेकर महिला का उसके पति से झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई। महिला का कहना है कि वह लड़के के साथ रहना चाहती है क्योंकि वो अच्छा पबजी खेलता है और उसके साथ वह रहना चाहती है. वहीं, तलाक लेने के महिला के इस फैसले का पिता ने विरोध किया है। काउन्सलर ने महिला को अपने फैसले पर विचार करने की सलाह दी है।

साथ ही पबजी गेम की लत से बाहर निकलने के लिए मनोचिकित्सक की सलाह लेने के लिए कहा है। गौरतलब है कि भारत में पबजी को बैन करने की मांग लम्बे समय से उठ रही है। आए दिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें पबजी खेलने के कारण लोगों की मौत हुई है।

This post has already been read 9013 times!

Sharing this

Related posts