इटेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच और नडाल

रोम। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल इटेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के हुआन डेल पोत्रो को शिकस्त दी,जबकि नडाल ने स्पेन के फरनानदो वरडासको को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जोकोविच और डेल पोत्रो का तीन घंटे तक चला मैच टाई ब्रेकर में पहुंचा था। उन्होंने दूसरे सेट के टाइ ब्रेकर में दो अंक बचाए और इसके बाद 4-6, 7-6, 6-4 से मैच जीत लिया। जोकोविच सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के डिएगो का सामना करेंगे जिन्होंने छठी वरीय प्राप्त कई निशिकोरी को 6-4,6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

वहीं, नडाल ने वरडासको को आसानी से सीधे सेटों में 6-4, 6-0 शिकस्त दी। नडाल सेमीफाइनल में ग्रीस के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी स्टेफनॉस सिसिपास का सामना करेंगे। बता दें कि दिग्गज रोजर फेडरर के हटने से सिसिपास ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रोजर फेडरर को पैर में दर्द था, जिसके चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।

This post has already been read 7267 times!

Sharing this

Related posts