नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर भारतीय तेल बाजार पर भी दिख रहा है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में सात पैसे की कटौती की है, जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया।
चार महानगरों में ये हैं पेट्रोल की कीमतें
राजधानी दिल्ली में सात पैसे की गिरावट की वजह से पेट्रोल 71.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुम्बई में सात पैसे की कटौती की वजह से पेट्रोल 76.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।कोलकाता में छह पैसे की गिरावट के चलते पेट्रोल 73.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में यह सात पैसे की कटौती के चलते 73.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चार महानगरों में ये हैं डीजल की कीमतें
डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ, जिसके चलते दिल्ली में डीजल 65.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुम्बई में डीजल 69.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि कोलकाता में डीजल 67.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में डीजल 69.72 रुपयेप्रति लीटर बिक रहा है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखी गई। सुबह के कारोबार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दिखी है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 72.21 डॉलर प्रति बैरल और डब्लीटीआई क्रूड 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 62.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है,
This post has already been read 6274 times!