रांची। कांग्रेस ने दावा किया है कि आखिरी चरण में संथाल परगना की तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा को प्रतिष्ठा बचाना मुश्किल है। तीनों सीटों पर विपक्षी गठबंधन की प्रचंड जीत होने जा रही है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने शुक्रवार को कहा कि रघुवर सरकार द्वारा जमीन संबंधित कानून सीएनटी/एसपीटी में छेड़छाड़ और यूपीए लैंड बिल 2013 में संशोधन से झारखण्ड के आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ रोष है। रघुवर सरकार के फैसले आज भाजपा पर भारी पड़ रहे हैं। पेशा कानून में ग्रामसभा के निर्णय और राय को सर्वोपरि माना गया है लेकिन रघुवर सरकार ने ग्रामसभा के अधिकारों को निष्प्रभाव करने के लिए ग्राम विकास समितियों का गठन कर डाला। रघुवर सरकार के राजनीतिक फैसलों के कारण आदिवासी संस्कृति को चोट पहुंची है। जिस कारण पूरे राज्य में और खासकर आदिवासी सुरक्षित सीट पर तो भाजपा को सीट बचाना असंभव हो गया है। राजमहल-दुमका आदिवासी बहुल होने के कारण और गोड्डा में गठबंधन के कारगर होने के कारण यूपीए तीनों सीटों पर विजय पताका फहरायेगी।
This post has already been read 9045 times!