छात्रों के हौसलों ने दिलाया पलामू को ऊंचा मुकाम: उपायुक्त

मेदिनीनगर। उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट विज्ञान के परीक्षाफल में पलामू के छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने दोनों परीक्षा के परिणाम को बेहद सुखद बताया और कहा कि पलामू जिला दोनों परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य में अव्वल रहा। यह जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा है कि आगामी परीक्षाओं में भी पलामू के छात्र-छात्राओं पर परचम लहरेगा। इसके लिए अभी से ही प्रयास हो रहा है। वर्तमान माध्यमिक परीक्षा के घोषित परिणाम में पलामू जिला से परीक्षा में शामिल 39,861 विद्यार्थियों में 79.74 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं जो राज्य में सर्वोच्च है। वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान के रिजल्ट में परीक्षा में शामिल 14847 छात्रों में 72.37 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता अर्जित कर पलामू को प्रथम स्थान दिलाया।  ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 61.18 प्रतिशत छात्र मैट्रिक में उत्तीर्ण हुए थे और राज्य में पलामू को 10 वां स्थान प्राप्त था, किन्तु इस वर्ष पलामू ने 18.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विदित हो कि बेहतर परिणाम पाने के लिए उपायुक्त पलामू के निर्देशन व मार्गदर्शन में पलामू जिला शिक्षा विभाग ने भरसक कवायद की थी। परिणाम से प्रसन्न होकर उपायुक्त ने जिला के सभी सफल छात्र- छात्राओं को प्रशंसा के साथ बधाई दी है। साथ ही उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों व शिक्षा प्रशासन के परिश्रम व प्रयासों की सराहना सहित शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हौसलों से पलामू को ऊंचा मुकाम मिला है। जिला में शिक्षा का नया वातावरण तैयार हुआ है।इस सफलता को दुहराते रहने के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करते रहना होगा। उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाये गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को परीक्षा का स्वच्छ माहौल मिला तथा वे सहज ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाये। पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुशील कुमार ने बताया कि उपायुक्त महोदय के मार्गदर्शन एवं अनुपालन में परीक्षा के छह माह पूर्व से जिले में छात्र- छात्राओं को विशेष तैयारियां करायी जा रही थी। शिक्षकों को बेहतर परिणाम के लिए विषयवार दायित्व सौंपकर विशेष कक्षाएं आयोजित करायी गयीं। जहां जरूरत पड़ी,वहां सख्ती भी दिखाई गयी। आज नतीजा सामने है। उन्होंने मार्गदर्शन करने के लिए उपायुक्त महोदय के प्रति आभार प्रकट किया। 

This post has already been read 7927 times!

Sharing this

Related posts