मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। बीती रात कुछ लोगों ने एक महिला और उसकी मासूम बच्ची को चाकू से गोद डाला । इससे महिला की मौत हो गई है और बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के पकड़ीदयाल मुख्य बाजार निवासी उदय कुमार की पत्नी और उनकी मासूम बच्ची को अपारधियों ने चाकू से गोद डाला। इस घटना में उदय की पत्नी की मौत हो गई, वहीं बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतिका के पति उदय कुमार ने बताया कि बीती रात वह एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात जब वह घर लौटा तो काफी आवाज देने के बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। फोन कॉल को उसने नहीं उठाया जिसके बाद वह किसी तरह से छत के रास्ते अंदर घुसा। उदय ने बताया कि जब कमरे के अंदर गया तो देखा कि उसकी पत्नी मृत पड़ी है। उसकी गर्दन और पेट में निर्मम तरीक से चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं पास में ही गंभीर रुप से घायल उसकी बच्ची पड़ी है। बच्ची की गर्दन पर चाकू मारा गया है।
This post has already been read 10272 times!