लोकसभा 2019 के अंतिम चरण के मतदान में एनडीए प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह को जीत दिलाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत साह आज आरा पहुंचे थे । जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । मंच से संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमीत साह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पांच सालों में किए गए विकास कार्यों को मंच से याद दिलाते हुए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के लिए आम जनता से वोट मांगा । इस दौरान अमीत साह ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी सोनिया गांधी सहित लालू व उनके परिवार पर जम कर हमला बोला । जनता को संबोधित करते हुए अमीत साह ने आरा की पवित्र भूमि का नमन करते हुए माँ बखोरापुर वाली और बाबू वीर कुंवर सिंह को मंच से नमन किया और कहा कि भोजपुर की धरती में वीर और विद्वान दोनों ही पैदा होते है । देश में अब सिर्फ मोदी मोदी का नारा लग रहा है पूरब से लेकर पश्चिम तक सिर्फ मोदी गुंज सुनाई दे रही है ये 125 करोड़ जनता का आशिर्वाद है ।
महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए और अपनी कार्य योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि यह गठबंधन मिलावटी गठबंधन है । इनके नेता राहुल गांधी है जब देश में गर्मी का पारा बढ़ता है तो राहुल बाबा विदेश चले जाते है और उनकी माँ सोनिया गांधी ढूँढती है कि हमरा बिटवा कहां चला गया । राहुल गांधी के 55 साल के शासन को चैलेंज करते हुए अमीत साह ने कहा कि 55 साल बनाम मोदी का काम देखना है तो आरा आ जाईए आरके सिंह के आरा में किए पांच साल का कार्य आपके 55 साल के बराबर है । इन पांच साल में मोदी जी ने 5 करोड़ गरीब माताओं को चुल्हा देने का काम किया है । 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है । ढाई करोड़ लोगों को घर व उनके घरों में आरके सिंह ने ही बिजली देने का काम किया है । 50 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख तक का स्वाथ्य कार्ड प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ही दिया गया है साथ ही केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा आरा में किए गए कार्यो को भी मंच से बारी बारी से गिनाया ।अमीत साह ने आरके सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि बाकी के सांसद हमारे पास आकर फरियाद करते हैं कि सारा काम ऊर्जा मंत्री आरके सिंह अपने क्षेत्र में ले जाते हैं तो इसपर हम उन लोगों को अक्सर ही कहा करते हैं कि आरा वालो को जरूरत है इसलिए आरके सिंह सारा काम ले जाते है ।
लालू यादव पर हमला करते हुए अमीत साह ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने सबसे बड़ा काम बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने का काम किया है । 15 के अंदर बिहार में गुंडा माफियाओं का राज चलता था । सरेआम नेताओं चिकित्सकों की हत्या की जाती थी और कोई नहीं बोलता था । जब नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के ड्राइविंग सीट पर आए तो बिहार जंगलराज से विकास के रास्ते की ओर चल पड़ । ऊपर नरेंद्र मोदी की सरकार और नीचे बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास की रफ़्तार बढ़ा दी है । आप हमारा साथ ऐसे ही देते रहिए हम बिहार को देश का नम्बर-1 राज्य बनाएंगे । जबकि आरके सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए अमित शाह ने कहा कि आप सिर्फ वोट मत दीजिये बल्कि आरके सिंह को रिकॉर्ड मत से जिताईए क्योंकि देश आपका प्रधानमंत्री के सुरक्षित हाथों में है ।
वही अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि वो देश के मौनी बाबा प्रधानमंत्री थे । उनके शासन काल में हमारे देश के जवानों का सर काट कर पाकिस्तान के लोग ले जाते है और भारत को शर्मिंदा होना पड़ता था । बिहार के लोगों ने एक बड़ा जाना देश देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया । पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के द्वारा हमारे 40 सैनिकों को मार दिया गया । देश में चारो तरफ गम का माहौल था । उसके बाद मोदी जी ने एयर फोर्स के जवानों को बुलाकर पाकिस्तान के घर में घुसकर वाला कोटा स्ट्राइक किया जिससे भारत की शान बढ़ाभी हुई सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान के साथ साथ देश के कई राजनेताओं के घर में भी मातम का माहौल था । जिसमें लालू राबड़ी राहुल गांधी बहुत परेशान थे क्यों क्योंकि उनके चचेरे मचेरे लगते थे क्या ? जबकि सैम पितौरा को राहुल गांधी के गुरु बचाकर घेरे में लिया और कहा कि अगर पाकिस्तान से रोड़ा आएगा तो भारत से गोला दागा जाएगा । जबकि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाने और जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे पर भी राहुल गांधी व काश्मीर के नेताओं पर अमित शाह ने खुब जम कर सुनाया ।
This post has already been read 7172 times!