मेदिनीनगर। पलामूू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडार में शनिवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व सुरेश मोची नामक व्यक्ति ने फांसी लगा कर की आत्महत्या कर ली थी। उसने मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे के सामने फांसी लगायी थी। तीन दिन से शव को पड़े रहने की वजह से दुर्गंध आने पर इनकी जानकारी ग्रामीणों को मिली । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पांकी थाना को दी। पुलिस ने उक्त गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। हत्या या आत्महत्या पुलिस ने इस दिशा में अनुसंधान शुरू कर दिया है।
This post has already been read 7216 times!