रांची। राजधानी रांची से 15 किलोमीटर दूर मांडर थाना के बिसहाखटनगा पंचायत अंतर्गत जोलहा टोली में एक घर मेंं आग लगने से मां-बेटे की जलकर मौत हो गई । घटना शुक्रवार देर रात दो बजे की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मांं 25 वर्षीय पंछी उराईन और चार वर्षीय पुत्र अनुदीप उरांंव घर मे सोये हुए थे। इसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक मां-बेटे की जलकर मौत हो गई। उनका इकलौता बेटा था। मृतका का पति बुद्धराम उरांव चेन्नई में काम करता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के माध्यम से महिला को रिम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का प्रतीत होता है।
This post has already been read 6070 times!