आर्ट ऑफ लिविंग की हुई बैठक

गोड्डा: आर्ट ऑफ लिविंग गोड्डा के व्यक्ति विकास केन्द्र के जिला काॅडिनेटर प्रितम गाडिया की अध्यक्षता मे स्थानीय अग्रसेन भवन मे बैठक आयोजित की गई ।बैठक मे आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट शिक्षक काॅडिनेटर बेबी कुमारी, जोनल टीचर काॅडिनेटर पंचानंद सिंह , अपेक्स मेंबर संजय अग्रवाल, संताल परगना के दौरे के दौरान गोड्डा पहुंचे थे ।गोड्डा मे मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यो से मिलकर गुरूजी श्री श्री रविशंकर जी के कार्यक्रमो के बारे मे सभी को बताया गया,।बैठक मे जून माह के प्रथम सप्ताह मे हैप्पीनैस कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया । इस कोर्स के माध्यम से योग के साथ जीवन जीने की कला को सिखाया जाता है, इस कोर्स मे गुरूजी की सुदर्शन क्रिया जो की सांस लेने की लयबद्ध पद्धति का भी अभ्यास करवाया जाता है।आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स को करने के इच्छुक लोगो को प्रिया वस्त्रालय मे प्रितम गाडिया से सम्पर्क कर के अपना स्थान सुरक्षित करवाया जा सकता है ।कोर्स करने के पश्चात तनाव से मुक्ति,बेहतर कार्यकुशलता, अधिक आत्मसम्मान, स्वास्थ्य मे सुधार, बेहतर पारस्परिक कौशल, आंतरिक और बाहरी व्यक्तित्व का विकास मे लाभ मिलता है।मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की गोड्डा ईकाई की संयुक्ता कुमारी, सुशील कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, प्रोफेसर विवेकानंद के साथ महिला समिति की कुसुम टेकरीवाल,मिरा बजाज,स्विटी अग्रवाल, आशा गाडिया; किरण अग्रवाल, निशा अग्रवाल आदी उपस्थित थे।

This post has already been read 8133 times!

Sharing this

Related posts