लॉस एंजेल्स। डेमोक्रेटिक बहुल कैलिफ़ोर्निया में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर लॉस एंजेल्स की एक स्ट्रीट का नाम ”ओबामा बुलेवार्ड” रखा गया है। शनिवार को आयोजित एक समारोह में लॉस एंजेल्स के मेयर एरिक गार्सेटी ने नामकरण की रस्म अदायगी की। यह गली पहले रोड़ियों रोड के नाम से जानी जाती थी, जो साढ़े तीन मील लंबी है। साउथ लॉस एंजेल्स स्ट्रीट का नाम बदल कर ओबामा बुलेवार्ड रख दिया गया है। यह गली अश्वेत बस्ती से होकर गुज़रती है। मार्टिन लूथर किंग के चौराहे से निकलती है। इसी गली से आगे चलकर वाशिंगटन, एडम्स और जैफरसन बुलेवार्ड मिलते हैं। इस शहर में अनेक छोटी गालियां भी हैं, जो बराक ओबामा के नाम से पहचानी जाती हैं।
This post has already been read 7443 times!