माइक पोंपियो और लावरोव फिनलैंड में करेंगे मुलाकात

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्री सेर्गेइ लावरोव और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो फिनलैंड में सोमवार को बातचीत कर सकते हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक ,आर्कटिक परिषद के मंत्रिस्तर की बैठक से इतर दोनों नेता मुलाकात करेंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद यह मुलाकात होने जा रही है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि रूस के राष्ट्रपति के साथ बहुत लंबी और अच्छी बातचीत हुई है। इस दौरान उन्होंने व्यापार, वेनेजुएला, यूक्रेन, उत्तर कोरिया, परमाणु हथियार नियंत्रण और रूसी छल को लेकर चर्चा की। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि दोनों विदेश मंत्रियों लावरोव और पोम्पियो के बीच क्या चर्चा होगी। विदित हो कि वेनेजुएला में राजनीतिक संकट का अमेरिका और रूस दोनों विरोध कर रहे हैं। दोनों देशों ने एक दूसरे के मामले में दखलअंदाजी के लिए चेतावनी जारी की है। वहां विपक्ष के नेता जुआन गुआइडो ने जब से खुद को राष्ट्रपति घोषित किया है, तबसे वेनेजुएला राजनीतिक संकट की जद में है। अमेरिका ने जुआन को अंतरिम राष्ट्रपति मान लिया है और यह मांग कर रहा है कि निकोलस मादुरो अपना त्यागपत्र दे दें। मॉस्को और वाशिंगटन दोनों एक दूसरे पर काराकास के आंतरिक मामले में दखल का आरोप लगा रहे हैं।

This post has already been read 7001 times!

Sharing this

Related posts