पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। मामला चांदनी महल के कलां महल की गोंदनी गली का है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पांचवी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पति के सो जाने के बाद महिला का प्रेमी घर पर गया।महिला और प्रेमी आपस में बातें कर थे तभी अचानक पति की नींद खुल जाती है। पति जब अपने घर में पत्नी के आशिक़ को देखता है। वह इसका विरोध करता है। दोनों को डाँटता है, जिससे उनमें बहस होने लगती है। बहस, बढ़कर हाथापाई पर आ जाती है। जिससे पत्नी और उसका आशिक़ गुस्से में पति को पाँचवी मंजिल से बाहर फेंक दिया। पति की मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर पत्नी और उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है।
This post has already been read 7651 times!