हजारीबाग : देश में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इधर झारखंड में भी तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. लेकिन इन सब खबर के बीच हजारीबाग से एक बड़ी खबर आ रही है. हजारीबाग में कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के होटल के कमरे से 22 लाख रुपए बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के नाम पर हजारीबाग की एके इंटरनेशनल में अलग-अलग चार कमरे बुक हैं. इन चारों कमरों से लगभग 22 रुपए बरामद किये गये. आपको बता दें कि चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद भी चुनाव प्रभावित करने के लिए कैश का इस्तेमाल किया जा रहा है.
This post has already been read 7151 times!