रांची। मुक्ति संस्था की ओर से रविवार को रिम्स में पड़े 40 लावारिश शवों का अंतिम संस्कार किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया के नेतृत्व में बूटी मोड़ स्थित जुमार पुल के पास 40 लावारिश शवों का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया गया। इन 40 लावारिश शवों में महिला और पुरूष के शव शामिल थे। प्रवीण लोहिया ने कहा कि मुक्ति संस्था ने सामाजिक क्षेत्रों में कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लावारिश का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से हो, ताकि मरने वालों को नाम मिल सके। इस अवसर पर प्रमोद सारस्वत, रतन अग्रवाल, प्रदीप खन्ना, हरीश नागपल, संजय अग्रवाल, गौरव केडिया, दिनेश गामा, राजेंद्र कुमार गांधी, रवि अग्रवाल, संजय सिंह, आशीष भाटिया, संजय गोयल, परमजीत सिंह टिंकू, अरुण कुमार, रोहित पोद्दार आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुक्ति संस्था की ओर से रिम्स में पड़े लावारिश शवों का अंतिम संस्कार विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। अभी तक मुक्ति संस्था ने लगभग 759 लावारिश शवों का अंतिम संस्कार किया है।
This post has already been read 6766 times!