नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बांग्ला नववर्ष, बोहाग बिहू और विशु की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, ”शुभ नबो बर्षो! मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष आनंद से भरा हो। आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”बोहाग बिहू पर बधाई। इस विशेष दिन से हमारे समाज में खुशी की भावना और बढ़े।” उल्लेखनीय है कि असम में बैसाखी को ‘बोहाग बिहू’ या फिर ‘रंगली बिहू’ के रूप में मनाते हैं। इस दिन को असमिया नव वर्ष की शुरुआत मानते हैं। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”विशु को शुभकामनाएं! आगे एक शानदार वर्ष है।” उल्लेखनीय है कि विषु केरल का प्राचीन त्योहार है। यह केरलवासियों के लिए नववर्ष का दिन है।
This post has already been read 5817 times!