गोड्डा: मेहरमा प्रखंड के सौरिचकला स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित बालगृह का जिला निरीक्षण समिति एवं प्रबंधन समिति द्वारा निरीक्षण/ अनुश्रवण किया गया. निरीक्षण में बच्चों का स्वास्थ्य, चिकित्सीय सुविधा, पोषण आहार, देखरेख, सुरक्षा, साफ-सफाई संतोषजनक पाया गया. गर्मियों के मद्देनजर बच्चों के लिए अनुकूल पोषण आहार, तरल खाद्य एवं पेय पदार्थ, कपड़े एवं बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, डॉ जुनेद आलम, डॉ राजकुमार, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम गाडिया, सिस्टर फ्लोरेंस, सिस्टर ऐलमा एवं अन्य उपस्थित हुए.
This post has already been read 7794 times!