मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम नेशनल अवॉर्ड के अलावा किसी अन्य अवार्ड पर भरोसा नहीं रखते हैं। हाल में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ रिलीज हुई है। उन्होंने इससे पहले ‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी देशभक्ति पर आधारित फिल्में की हैं। जॉन ने बताया कि मैं अवॉर्ड कल्चर की बिलकुल भी रिस्पेक्ट नहीं करता हूं। आप बेस्ट सोशल मीडिया स्टार जैसे अवॉर्ड्स कैसे रख भी सकते हैं। मुझे नहीं पता था कि यह कैटिगरी किसी अवॉर्ड शो की है, लेकिन मैं किसी भी अवॉर्ड फंक्शन की रिस्पेक्ट नहीं करता हूं। जॉन ने कहा चूंकि, मैं उनकी रिस्पेक्ट नहीं करता इसलिए वे मुझे या मेरी फिल्मों को नॉमिनेट तक नहीं करते हैं। आप ही बताएं, ‘परमाणु’ को किस अवॉर्ड फंक्शन में नॉमिनेट किया गया। नेशनल अवॉर्ड को छोड़ मुझे किसी पर भी भरोसा नहीं है। हमारी क्रेडिबिलिटी कहां चली गई है।
This post has already been read 9120 times!