मोदी और अमित शाह ने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 39वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी को खड़ा कर यहां तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि आप कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही भाजपा आज देश की सबसे चहेती पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें 1951 में जनसंघ की स्थापना करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ-साथ मौजूदा नेतृत्व को भी दिखाया गया है। इसमें केंद्र सरकार की उज्जवला, आयुष्मान भारत सहित अनेक योजनाओं के लाभार्थियों को दिखाने के साथ ही कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री को सफाई कर्मचारियों के पांव धोते हुए भी दिखाया गया है। मोदी ने संदेश में कहा है कि उन्हें विश्वास है कि पूरा भाजपा परिवार यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है कि हमारी पार्टी और हमारे सहयोगी दलों को देश की जनता एक बार फिर से अपना समर्थन दे। पिछले पांच वर्षों में बहुत कुछ किया गया है और हम देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। यह एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा साथियों की मदद करने में सबसे आगे रही है। हमारे विकास कार्यों ने पार्टी को भारत के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भाजपा एक ऐसा संगठन है, जिसके पास ऐसे असंख्य कार्यकर्ता हैं जो पार्टी को ही अपना परिवार मानते हैं। संगठन के विकास और राजनीतिक वैभव की यात्रा इन्हीं नेताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान के कारण सम्भव हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा, इस महत्त्वपूर्ण समय पर एक क्षण भी आराम किए बिना और अधिक परिश्रम करके ‘सशक्त भाजपा-सशक्त भारत’ के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व वाले नये भारत का निर्माण करें। आप सभी को भाजपा के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं संगठन के उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं, जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर आज हमें इस वैभव तक पहुंचाया है।

This post has already been read 8638 times!

Sharing this

Related posts