वायनाड की पहली आदिवासी युवती श्रीधन्या को सिविल सेवा में सफल होने पर राहुल ने दी बधाई

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केरल की पहली आदिवासी युवती श्रीधन्या सुरेश को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसएसी) की सिविल सेवा परीक्षा-2018 में चयनित होने पर बधाई दी है। श्रीधन्या केरल के वायनाड से आती हैं, जो इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का निर्वाचन क्षेत्र भी है। राहुल इस बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। 22 वर्षीय श्रीधन्या ने सिविल सेवा परीक्षा में 410वीं रैंक हासिल की है। वह सुरेश और कमला की पुत्री हैं, जो कुरिचिया जनजाति से हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, ”वायनाड की सुश्री श्रीधन्या सुरेश, केरल की पहली आदिवासी लड़की हैं, जो सिविल सेवा में चुनी गई हैं। श्रीधन्या की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उनके सपने को सच करने में मदद की है। मैं श्रीधन्या और उनके परिवार को बधाई देता हूं और उनके चुने हुए करियर में उनकी शानदार सफलता की कामना करता हूं।”

This post has already been read 6868 times!

Sharing this

Related posts