भाजपा को आडवाणी ने दिखाया आईना : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) को आईना दिखाने का काम किया है। सुरजेवाला ने कहा कि आडवाणी ने अपने ब्लॉग में साफ कहा कि भाजपा के भिन्न सोच रखने वाले राष्ट्र विरोधी नहीं है। इस बात का प्रधानमंत्री मोदी सहित पूरी भाजपा को अनुसरण करने की जरूरत है। सुरजेवाला ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को आडवाणी का शिष्य कहते हैं । ऐसे में उनकी बातों को भी मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आडवाणी से कई मुद्दों पर भिन्न सोच रखती है लेकिन जिन मुद्दों को आडवाणी ने उठाया है उस पर पूरी भाजपा को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सहित पूरी भाजपा दूसरों को राष्ट्र विरोधी होने का सर्टिफिकेट बांटती है। अगर वो लालकृष्ण आडवाणी को अपना गुरु मानते हैं तो उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलना भी चाहिए। सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सेना के शौर्य को आगे कर चुनाव लड़ रही है लेकिन वो वही मोदी हैं, जिन्होंने एक सभा में कहा था कि व्यापारियों का कार्य सेना से भी अधिक महत्वपूर्ण है।

This post has already been read 7765 times!

Sharing this

Related posts